उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद भर में नशा मुक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं। जिस क्रम में थाना अध्यक्ष दिनेशपुर नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में एक अभियुक्त के पास से 4.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।