नगर पंचायत रुपईडीहा ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों के लिए भयमुक्त वातावरण स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने बताया कि नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है। इसके तहत रुपईडीहा बाजार एवं आसपास के सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।