घनारी: मवा सिंधिया में 70 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से हुई मौत
Ghanari, Una | Oct 9, 2025 पुलिस थाना गगरेट के तहत मवा सिंधिया में एक 70 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कर्मों देवी पत्नी हंसराज के रूप में हुई। महिला को परिजन ईलाज के लिए ऊना अस्पताल ले गए, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। डीएसपी वसुधा सूद ने वीरवार दोपहर 3 बजे बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।