सेमरिया चौराहा बसस्टैंड पर बाहरी यात्रियों से मारपीट, घायल यात्री रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाने पहुंचे
कोलगवां थाना के सेमरिया चौराहा बसस्टैंड मे अमानगंज जाने के लिए दो यात्री जयप्रकाश सिंह और वीरेंद्र सिंह बस का इंतजार कर रहे थे । तभी बसस्टैंड के दबंग बदमाश आए और यात्रियों से बेवजह मारपीट कर दी । घटना से मौके पर भीड़ लग गई और स्थानीय लोगो ने यात्रियों को दबंगों से बचाया । घायल यात्री जयप्रकाश और वीरेंद्र बुधवार सुबह 1030 बजे कोलगवां थाना जाकर रिपोर्ट दी है ।