सतना जिले के धारकुंडी थाना अंतर्गत बिजहरी में चल रहे अवैध उत्खनन पर देर रात्रि मझगवा रेंजर रंजन सिंह परिहार ने की कार्यवाही। मौके से दो JCB मशीन और तीन हाइवा और दो ड्राइवर पकड़े। सभी वाहन धारकुंडी थाने में कराए गए खड़े। देर रात्रि DFO मयंक चांदीवाल को दी गई सूचना के उपरांत रेंजर श्री परिहार ने की त्वरित कार्यवाही, मझगवा रेंजर रंजन सिंह परिहार ने बताया कि मौ