दौसा: अलूदा को पंचायत समिति बनाने की मांग के साथ अनेक ग्रामों के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि कलेक्टर के पास पहुंचे, दिया ज्ञापन
Dausa, Dausa | Nov 27, 2025 अलूदा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में गुरुवार को अनेक ग्राम पंचायत के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि जिला कलेक्ट्रेट दौसा पहुंचे और यहां जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को एक ज्ञापन देकर मांग की कि उनकी पंचायतों को नांगल पंचायत समिति से जोड़ा गया है जो की सही नहीं है उनकी मांग है कि अलूदा को ही पंचायत समिति बनाया जाए इसे ग्रामीणों को राहत मिले।