पटियाली: ग्राम धिमरपुर में खेत पर काम कर रहे किसान पर खूंखार कुत्तों ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से जख्मी
पटियाली क्षेत्र के ग्राम धिमरपुर में खेत पर काम कर रहे 1 किसान पर खूंखार कुत्तों ने हमला बोल दिया कुत्तों के हमले से किसान बुरी तरह जख्मी हो गया। आस पास के लोगों ने जैसे तैसे कुत्तों से किसान को बचा पाया। ग्राम धिमरपुर निवासी 55 वर्षीय अमरसिंह अपने मका के खेत पर काम कर रहा था। तभी कुत्तों ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया। किसान को जिला अस्पताल रैफर किया गया।