फतेहाबाद: किशोरी को मुंबई से लाकर गलत धंधे में उतारने की सूचना पर किशोरी की अधिवक्ता मित्र ने फतेहाबाद थाने पर किया हंगामा
Fatehabad, Agra | Nov 22, 2025 फतेहाबाद निवासी एक किशोरी को गलत धंधे में धकेलने का उसके परिजनों द्वारा प्रयास किया गया। इस संदर्भ में मुंबई के एक अधिवक्ता ने थाना फतेहाबाद थाने में आकर इसकी शिकायत की है। फतेहाबाद थाने में शनिवार दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।शाम को बाल कल्याण संरक्षण समिति की टीम थाना फतेहाबाद पहुंची।जो की किशोरी से बातचीत कर रही है।