शिमला शहरी: मौसम वैज्ञानिक संदीप ने शिमला में कहा- हिमाचल में 4 से 10 अगस्त तक बारिश का दौर जारी, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि मंडी, सोलन और बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है। सबसे अधिक वर्षा सोलन के कसौली क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई है।उन्होंने बताया कि 4 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।