जावद: जावद में रावण दहन कार्यक्रम में तारक मेहता की कलाकार बावरी होंगी शामिल
Jawad, Neemuch | Oct 1, 2025 बुधवार को रात 9:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार जावद में गुरुवार को रावण दहन के प्रोग्राम में तारक मेहता की फेमस कलाकार मोनिका भदोरिया शामिल होंगे जिन्हें बावरी के नाम से जाना जाता है । जिसको लेकर मोनिका भदोरिया ने एक वीडियो संदेश जारी किया और बताया कि वह गुरुवार को जावद में रावण दहन के प्रोग्राम में शामिल होंगे ।