चान्हो: पंडरी में फसल बीमा को लेकर शिविर का आयोजन
Chanho, Ranchi | Sep 27, 2025 चान्हो प्रखंड के पंडरी में शनिवार दोपहर तीन बजे तक किसानों ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया। फसल बीमा का आयोजन कर सभी गांव के किसान उपस्थित होकर अपना-अपना फसल बीमा कराया कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष मो इस्तेयाक ने किसानों को विस्तृत रूप से बीमा से संबंधित जानकारी दी और कहा कि अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा का लाभ लेने के लिए कृषि बीमा कराना है...