रीठी: बिरुहली में पति-पत्नी का हमला, वृद्ध गंभीर घायल, ज़िला अस्पताल में भर्ती
Rithi, Katni | Sep 27, 2025 रीठी थाना अंतर्गत बिरुहली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक वृद्ध पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिया गया। घायल वृद्ध नरेश यादव उम्र 70 वर्ष जिला अस्पताल कटनी में इलाजरत हैं परिजन ने आरोप लगाया कि नरेश यादव भैंसों को पानी पिला रहे थे, तभी पवन यादव कुल्हाड़ी और उसकी पत्नी रानू यादव डंडा लेकर पहुंचे। दोनों ने गाली-गलौज कर वृद्ध पर हमला किया।