बंदगांव: पर्यटक मित्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हिरणी जलप्रपात के पास प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित
बंदगांव प्रखंड की हिरणी जलप्रपात के समीप गुरुवार दिन के दो बजे प्रदेश स्तरीय पर्यटक मित्रों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। इस दौरान पर्यटक मित्रों ने डॉ विजय सिंह गागराई को समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की।