दांतारामगढ़: विजयनगर की राइजिंग पाइपलाइन में एक दर्जन जगहों पर अवैध कनेक्शन, 6 को थमाए गए नोटिस
सीकर के पलसाना के पास विजय नगर के लिए डाली गई राइजिंग पाइपलाइन में एक दर्जन से ज्यादा जगह पर अवैध कनेक्शन सामने आए हैं। विभाग की ओर से मंगलवार को अवैध कनेक्शन मिलने पर 6 जनों को नोटिस थमाई गए हैं। कनिष्क अभियंता विनोद कुमावत ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद विभाग ने लोगों को साथ लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई की है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।