मंडी: पी मार्क ने हिमाचल आपदा पीड़ितों को बांटी राशन किट, 400 परिवारों को बादल फटने व भूस्खलन से प्रभावित गांवों में मिली मदद
Mandi, Mandi | Oct 8, 2025 पूरी ऑयल मिल्स लिमिटिड की सीएसआर शाखा सरफरोश फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 400 परिवारों को राशन किट वितरित की है। ये किटें बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में बांटी गईं।यह जानकारी बुधवार दोपहर 2 बजे पूरी ऑयल मिल्स लिमिटिड, मंडी के प्रबंधक अनुराग शर्मा ने दी।