गंगसरा गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।एक पक्ष से मनोज पुत्र सोनपाल और सुशील पुत्र श्रीपाल, एंव लाला राम पुत्र नन्हे लाल, निवासी बरोना फार्म शामिल रहे वहीं दूसरे पक्ष से इबरार पुत्र बुद्ध का शांति भंग में चालान हुआ।मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शांति भंग की आशंका में कार्रवाई की।