धामपुर: नहटौर के JVM इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में SDM ने कहा- हमें अच्छे नागरिक बनने के विचार रखने चाहिए
Dhampur, Bijnor | Sep 30, 2025 मंगलवार के दोपहर करीब 12:00 मिली जानकारी के मुताबिक नहटौर के जेवीएम इंटर कॉलेज में भवन नवीनीकरण शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में एसडीएम धामपुर स्मृति मिश्रा ने पहुंचकर शिलान्यास किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश प्रेम को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए।