बुदनी: माना में उधारी वसूली को लेकर पति-पत्नी ने महिला पर डंडे से हमला कर किया घायल, मामला दर्ज
Budni, Sehore | Oct 19, 2025 बुधनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माना में पुरानी उधारी को लेकर पति-पत्नी राजेंद्र पाल और रेवती बाई पाल ने एक महिला पार्बती वाई को गंदी-गंदी गालियां देकर उसके ऊपर डंडे से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। बुदनी पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।