पूर्णागिरि: आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद चम्पावत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* द्वारा आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत *बाजारों में संघन चैकिंग अभियान चलाने* तथा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है । आज 18 अक्टूबर को वंदना वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुरद्वारा टनकपुर मुख्य बाजार,गाँधी ग्राउंड पटाखा मार्केट व बनबसा मुख्य बाजार , भजनपुर ग्राउंड पटाखा मार्केट* में निरीक्षण किया।