बोरदा में दो शिक्षकों के घर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने दोनों घरों से सामान, जेवरात और नगदी सहित ₹89,500 की चोरी की
Sakti, Sakti | Oct 29, 2025 सक्ती क्षेत्र के बोरदा गांव में अज्ञात चोरों ने दो शिक्षकों के घर से सामान, जेवरात, नगदी सहित 89 हजार 5 सौ की चोरी की है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 305(A), 331(4) के तहत जुर्म दर्ज किया है। एक ही गांव में दो घरों का ताला टूटने से पुलिस की गश्त की पोल खुल गई। थाना क्षेत्र में लगातार बाइक और घरों से चोरी होने के बाद चोरों के हौसलें।