अतर्रा: गौरा बाबा के पास रहने वाली महिला ने बाउंड्री वॉल गिराए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई एफ.आई.आर.
Atarra, Banda | Nov 16, 2024 अतर्रा के गौरव बाबा स्थित रहने वाली रामप्यारी पटेल पत्नी श्याम बाबू पटेल ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया जिम्नेशियम हाल के सामने छात्र संघ तक बाउंड्री वॉल के कार्य को बाधित करने पर पीडिता महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।