अकबरपुर: महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापुर कुटी के पास स्थित ज्वेलर्स की दुकान से चोरी, चोरों ने सोना और चांदी चुराया
महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापुर कुटी के पास स्थित ज्वेलर्स की दुकान से चोरी, दुकानदार बोला-चोरों ने सोना और चांदी चुराया, दुकान में लगा DVR भी ले गए, रविवार को दोपहर 2:00 बजे करीब पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार ने महरुआ पुलिस थाने में तहरीर दी है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और चोरी हुए सामान को बरामद करने की मांग की है।