देहरादून: देहरादून में ईमानदार ई-रिक्शा चालक की पिटाई से हुई मौत, इंसानियत हुई शर्मसार
देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। ईमानदार ई-रिक्शा चालक मान बहादुर की मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है। 21 अक्टूबर को एक बच्चे को मामूली चोट लगने के बाद उसके परिजनों ने मान बहादुर की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल मान बहादुर को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।