सरीला: जरिया थाना क्षेत्र के सरीला में चोरों ने दो दुकानों में की चोरी, तीसरी दुकान में हुए असफल, मुकदमा दर्ज
जरिया थाना क्षेत्र के सरीला में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। वहीं चोर तीसरी दुकान का ताला तोड़ने में असफल रहे। पीड़ित दुकानदार ने जरिया थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए चोरियों के खुलासे की गुहार लगाई है।