देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में जनसुनवाई शुरू हुई
पेपर लीक मामले की जांच के लिए बने एकल सदस्यीय आयोग की ओर से जनसुनवाई व संवाद किया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी इससे संबंधित सभी लोगों की शिकायतें और तथ्यों को जान रहे हैं। इससे पहले आयोग हल्द्वानी और टिहरी में जनसुनवाई कर चुका है। देहरादून में सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में जनसुनवाई के लिए लोगों को बुलाया गया है।