जांजगीर: PNB एटीएम से दिनदहाड़े लूट, महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डालकर बदमाश फरार: योगिता खापर्डे, सीएसपी जांजगीर
पीएनबी की दो महिला कर्मचारी एटीएम में करीब साढ़े आठ लाख रुपये लेकर पहुंची थीं। इनमें से करीब साढ़े सात लाख रुपये एटीएम में डाले जा चुके थे। इसी दौरान मुंह में गमछा बांधे एक युवक ने एटीएम में प्रवेश किया और महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डाल दिया। इसके बाद बदमाश 50 हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गया।