कुम्भराज: चाचौड़ा कुंभराज: PKC डैम को लेकर घाटाखेड़ी में पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने किसानों से की मुलाकात
Kumbhraj, Guna | Sep 15, 2025 चाचौड़ा कुंभराज में पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना में कुंभराज क्षेत्र में बड़ा डैम बनेगा। डैम के डूब में आ रहे लोग और किसान विरोध कर रहे है। 15 सितंबर को घाटाखेड़ी गांव में पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह पहुंचे। किसानों से चर्चा की, विश्वास संकल्प दिया। कहा, मैं लिखित में सुझाव दूंगा, अन्य जन प्रतिनिधि भी लिख कर दें। बड़े की जगह छोटे-छोटे डैम बनाए जाएं।