हमीरपुर: प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर लदरौर में प्रथम नवरात्र पर उमड़ी भक्तों की भीड़, रोजाना भक्तों के लिए लगेगा लंगर
प्राचीन प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर लदरौर में प्रथम नवरात्र पर काफी भक्त मातारानी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। शारदीय नवरात्रों के पहले दिन मंदिर के कपाट सुबह तडक़े करीब पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। सुबह ही भक्त माता के मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए। विधिवत तरीके से भक्तों ने माता रानी के दर्शन किए।