झौथरी: बेड़सा में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, खुलासा न होने पर पोस्टमार्टम नहीं
चौरासी थाना क्षेत्र के बेडसा गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान बेडसा के उमरिया फला निवासी कल्पेश ननोमा पुत्र धना ननोमा के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है।