कहरा: सहरसा जंक्शन से आई तस्वीर: चुनाव और त्योहार छोड़, 70 वर्षीय महेंद्र यादव मजदूरी के लिए जा रहे हैं
Kahara, Saharsa | Oct 22, 2025 सहरसा जंक्शन से एक दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई जहां 70 वर्षीय महिंद्र यादव को जिस उम्र में घर में चैन की सांस लेने का वक्त था उस उम्र पापी पेट के आगे मजबूर होकर पंजाब की राह पकड़ लिए चेहरे पर उदासी की लकीरें, आंखों में नमी लिए वे कहते हैं, "क्या करें भाई, पेट का सवाल है। घर की पूरी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। बेटे हैं, लेकिन कोई काम का नहीं