सादाबाद: नगला मान्धाती बंबा के पास नीलगाय से टकराने से महिला, पुरुष सहित 3 लोग घायल, अस्पताल में उपचार जारी
कुरसंडा निवासी बदन सिंह अपनी मां और भतीजी के साथ कही जा रहे थे। नगला मान्धाती बंबा के पास नीलगाय कार टकराती हुई झाड़ियां में घुस गई। दुर्घटना में जहां कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कर में बैठे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई वहीं सूचना पर परिजन भी पहुंच गए जिनके द्वारा तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।