पिरो मैं एक्सीडेंट हुआ था
Piro, Bhojpur | Aug 6, 2025 आज पिरो में नया बस स्टैंड के पास एक महिला का एक्सीडेंट हुआ था वह तरारी प्रखंड के पनवारी गांव के रहने वाली हैं उनको पिरो अस्पताल में इलाज कराया । लोग के अंदर 1% भी इंसानियत नहीं बचा हुआ है महिला रोड पर तड़प रही थी कोई बचाने वाला नहीं आ रहा था सामने मैं उनको मदद किया। और हॉस्पिटल लेकर आया।