लक्ष्मण चौक से सोमवार रात एक व्यक्ति की स्कॉर्पियो हुई चोरी,मंगलवार सुवह दस बजे पुलिस से की शिकायत। पीड़ित सन्तोष कुमार ने पब्लिक एप्प की टीम से बात करते हुए बताया कि सोमवार वह स्कॉर्पियो घर के बाहर लगा कर सो गया। सुवह जब उठा तो स्कॉर्पियो नही थी। काफी खोज बीन के बाद भी नही मिला।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आस पास का सीसीटीवी फुटेज जांच किया जा रहा।