तेंदूखेड़ा: ककरा घाट में डूबे 13 वर्षीय मोहित सोनी का 24 घंटे बाद मिला शव
गुरुवार को आज 2:00 बजे नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के ककरा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर गाडरवारा निवासी मोहित सोनी उम्र 13 वर्ष स्नान करने पहुंचे थे, जो गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची SDERF एवं होमगार्ड की टीम,तेन्दूखेड़ा पुलिस के द्वारा 24 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने पर मोहित सोनी को नर्मदा नदी के ककरा घाट और हीरापुर घाट के बीच