पुलिस को बुधवार को दोपहर तीन बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्यासी गांव में ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगा रहे हैं उसी सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची और मौके से ईसागढ़ निवासी धम्मू उर्फ दामोदर (40 वर्ष)और पिपरिया निवासी राम सिंह आदिवासी (35 वर्ष) को ताश के पत्तों के साथ हार जीत का दाव लगाते हुए पाए जाने पर मामला दर्ज कर लिया।