नबीनगर: बड़ेंम में नौका हादसे में मृतक के परिजनों को दी गई चार लाख की अनुग्रह राशि
नबीनगर प्रखंड के बड़ेंम रघुनाथपुर में 10 अक्टूबर को हुए दर्दनाक नौका हादसे में एक और शव बरामद किया गया है। इस हादसे में अब तक बरामद सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध करा दी गई है। तीन दिन पूर्व गहन तलाशी अभियान के बाद बड़ेम निवासी रंजीता देवी का शव मंगलवार को बरामद किया गया था।बृहस्पतिवार को अंचल के कर्मचारियों ।