बिसवां: रेउसा क्षेत्र में जमौली और भिठौली के बीच तेज रफ्तार बुलेरो पलटने से दर्जन भर लोग घायल, 10 गंभीर रूप से रेफर
Biswan, Sitapur | Oct 13, 2025 रेउसा-तंबौर मार्ग पर सोमवार की शाम जमौली और भिठौली के बीच एक तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिनमें दस की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार तंबौर थाना क्षेत्र के अज्जेपुर गांव से एक ही परिवार के लोग बुलेरो से सांडा सकरन क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।