मिहींपुरवा: लौकाही बॉर्डर पर एसएसबी ने 47 बोरी यूरिया पकड़ी, कस्टम विभाग के सुपुर्द किया, तस्कर फरार
भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पेट्रोलिंग के दौरान 47 बोरी यूरिया जब्त की है। यह कार्रवाई ब्लॉक मिहींपुरवा क्षेत्र के लौकाही बॉर्डर पर की गई। जब्त की गई यूरिया को कस्टम मिहींपुरवा विभाग को सौंप दिया गया है। एसएसबी जवानों को देखकर खाद लेकर जा रहे तस्कर नेपाल सीमा की ओर भाग गए। जवानों ने मौके से यूरिया के साथ चार साइकिलें भी बरामद कीं।