कुंडम: बस स्टैंड के पास सट्टापट्टी लिखता आरोपी गिरफ्तार, सट्टापट्टी और ₹2370 बरामद
कुंडम पुलिस को मुखबिर जरिये गुरुवार शाम 6 बजे सूचना मिली की एक युवक अवैध लाभ अर्जित करने सट्टापट्टी खिलाने का काम कर रहा है।सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी किशन पटेल को गिरफ्तार कर उंसके कब्जे से 2370 रु और सट्टापट्टी जब्त कर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई ।