तिंवरी: तिंवरी में सोनिगरा की ढाणी के पास युवक से मारपीट, शराब के पैसे मांगने पर हुआ झगड़ा
थाना क्षेत्र के तिंवरी सोनिगरा की ढाणी के पास तीन युवकों ने एक युवक से गाड़ी रुकवाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।आरोप है कि तीनों ने युवक से शराब के लिए पैसे मांगे,लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया।इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया।झगड़े के दौरान युवक की चेन और ब्रेसलेट नीचे गिर गए,जिसमें से ब्रेसलेट गुम गया।