पोलायकलां एवं अवंतिपुर बड़ोदिया स्थित संयुक्त तहसील कार्यालय परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। यह निर्माण कार्य प्रशासनिक परिसर की सुरक्षा, सुव्यवस्था और स्थायित्व को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आमजन को बेहतर सुविधाएँ एवं व्यवस्थित वातावरण प्राप्त होगा।