गावां: गायत्री परिवार के महिला मंडल ने निकाली पत्रिका जनजागरूकता रैली
Gawan, Giridih | Nov 8, 2025 गावां प्रखंड के प्रज्ञापीठ माल्डा के बैनर तले महिला मंडल ने पत्रिका जन-जागरूकता प्रतीक संदेश रैली शनिवार की दोपहर दो बजे निकाली। जिसमें लोगो को पत्रिका का महत्व समझाकर उन्हें पत्रिका का ग्राहक बनने के लिए प्रेरित किया गया, जो पहले से सदस्य बन चुका है उनसे नए वर्ष के लिए राशि देने का निवेदन किया।