कुमारखंड: यदुआ पट्टी वार्ड 6 में पानी के बहाव को लेकर मारपीट, पति-पत्नी घायल
कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराईन खुर्द पंचायत स्थित यदुआ पट्टी वार्ड 6 में पानी बहाव को लेकर हुए जमकर मारपीट की घटना में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को दोपहर दो बजे कुमारखंड थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। यदुआ पट्टी वार्ड 6 निवासी एक पक्ष के सत्य नारायण साह, दूसरा संदीप साह के बीच मारपीट की घटना हुई है।