मालथोन थाना क्षेत्र के सेमरा लोधी गांव की रहने वाली रामसखी रजक पति कैलाश रजक ने अपनी बेटी जितेंद्र कुमारी उर्फ प्रियंका की मौत के मामले में एसपी से शुक्रवार की शाम 4 बजे गिरफ्तार करने आवेदन दिया है। पीड़ित मां का आरोप है कि उसकी बेटी प्रियंका ने 18 नवंबर को मालथोन के बम्होरी लाल का रहने वाला हर्ष राजपूत और परसोन निवासी अनुराग तिवारी से प्रताड़ित हो कर