ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में परंपरा और सुरों का संगम: 101वां तानसेन समारोह 2025 पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ शुरू
ग्वालियर में परंपरा और सुरों का संगम: 101वां तानसेन समारोह 2025 पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ शुरू वालियर में संगीत का महापर्व तानसेन समारोह 2025 पारंपरिक और सांप्रदायिक सौहार्द के संदेश के साथ शुरू हो गया है। सोमवार सुबह 10 बजे हरिकथा, मिलाद, शहनाई वादन और चादरपोशी के साथ 101वें तानसेन समारोह का शुभारंभ किया गया।