साकेत: इंडियन स्पाइनल इंज्रीज अस्पताल में सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 100 बेड के विस्तार का किया उद्घाटन
दक्षिण दिल्ली के इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर के 100 बेड के विस्तार का आज किया उद्घाटन। कार्यक्रम में सेंटर की चेयरपेर्सन सुश्री भोली अहलुवालिया तथा मैनेजमेंट से सुश्री सुगंध अहलुवालिया, सीओओ डॉ. आशीष चंद्रा तथा दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री कैलाश गहलोत भी रहे उपस्थित। मैंने सेंटर के डॉक्टर्स और नर्सेज को भी दी बधाई।