कानपुर: सर, प्लीज छोड़ दीजिए मेरी गलती क्या है, छात्र लगाता रहा गुहार लेकिन दरोगा ने दिखाई पूरी गुंडई
किदवई नगर थाने की किदवई नगर चौकी के दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी ने एक छात्र को सिर्फ इस बात पर बेरहमी से पीट दिया कि उसने दरोगा से यह पूछ लिया था कि आखिर उसे किस जुर्म में चौकी लाया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसीपी बाबूपुरवा ने सोमवार सुबह 11:00 बजे बताया दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।