कालापीपल: इमलीखेड़ा में हिरण व नीलगाय के बचाव अभियान को लेकर एसडीएम ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद
गुरुवार से कालापीपल तहसील के इमलीखेड़ा में हेलिकॉप्टर से शुरू होने वाले वन्यजीव रेस्क्यू अभियान के तहत एसडीएम राजकुमार हलदर और एसडीओपी निमेश देशमुख ने ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी ने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिस स्थान पर रेस्क्यू होगा, वहां कोई ग्रामीण न जाए और बुआई अभी कुछ दिन न करे।