आज़मगढ़: मुबारकपुर के पाही गांव में विवाह समारोह के दौरान आतिशबाजी में पटाखे के विस्फोट से युवक का हाथ और चेहरा झुलसा
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन गांव मैं 4 दिसंबर को वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई आतिशबाजी में बुलाए गए 23 वर्षीय युवक चंदन उर्फ चुलबुली चौहान पटाखे में अचानक आग लगने से विस्फोट हुआ जिससे उसका एक हाथ और चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया घटना के पक्ष पर जनों ने यादव क्लिनिक में इलाज कराया इसके बाद ग्लोबल हॉस्पिटल सिधारी रेफर कर दिया युवक की हालत स्थिर है