जोगापट्टी: योगापट्टी में भीषण गर्मी में नगर पंचायत की पेयजल व्यवस्था की खुली पोल, नहीं मिल रहा पानी #jansamasya
आज 15 मई शाम 4 बजे योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगावां नगर पंचायत प्रशासन की पोल भीषण गर्मी ने खोल दी है, तापमान 44 डिग्री पार होने के बावजूद शुद्ध पेयजल के लिए चौक चौराहों पर आमजन बेचैन है, योगापट्टी थाना चौक से फतेहपुर, नवगावां, मटकोटा, मच्छरगावां बाजार कही भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पेयजल की व्यवस्था नही की गई है, जिससे आमजन परेशान है।